आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ की शाखा मुख्यालय जयपुर में अनुप मिश्रा मुख्यालय शाखा अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
जयपुर राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के द्वितीय चरण के चुनाव में शाखा मुख्यालय के शाखा अध्यक्ष पद पर अनुप मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित हुये। इस संदर्भ में जानकारी देते हुये संघ के संयुक्त महासचिव गोविन्द नाटाणी ने बताया कि दिनांक 18 अगस्त 25 को मुख्यालय शाखा अध्यक्ष पद हेतु मण्डल मुख्यालय में चुनाव पर्यवेक्षक सुभाष चंद यादव, दारा सिंह, सरोज जैन द्वारा कराये गये चुनाव में एक मात्र आवेदन प्राप्त होने पर अनुप मिश्रा को शाखा अध्यक्ष मुख्यालय पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। निर्वाचित अध्यक्ष मिश्रा को संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष दशरथ कुमार द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। महामंत्री प्रदीप शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद द्वारा नव निर्वाचित मुख्यालय अध्यक्ष अनुप मिश्रा को शुभकामनाएंे दी गई। मिश्रा द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि मण्डल हित एवं कर्मचारी हित में अपना योगदान देते रहेंगे एवं समय समय पर मण्डल हित एवं कर्मचारी हित के लिये आवाज उठाते रहेंगे। इस अवसर पर जयपुर स्थित वृत्त कार्यालयों के शाखा अध्यक्षों सहित प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन सिंह संयुक्त महासचिव रमेश चन्द शर्मा संगठन मंत्री रामदयाल गुर्जर कार्यालय मंत्री मो. युसूफ खान प्रचार मंत्री मनुज ठाकुर सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment