खण्डेलवाल वैश्य धाम में समाज का महाकंुभ देश विदेश से शामिल हुये समाजबंधु
जयपुर/ सीकर@ श्री खण्डेलवाल वैश्य तीर्थ स्थान ट्रस्ट खण्डेलवाल वैश्य धाम खण्डेला जिला सीकर की ओर से खण्डेलवाल वैश्य तीर्थ स्थल में रविवार को खण्डेलवाल वैश्य समाज का महाकंुभ आयोजित किया गया इस सामाजिक धार्मिक आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागाम में देश विदेश के 7से 8 हजार की संख्या में समाज के लोग शामिल हुये तथा समाज की दशा व दिशा पर मंथन किया। खण्डेलवाल वैश्य धाम के मैनेंजिंग ट्रस्टी पुरूषोत्म गुप्ता ने बताया कि आर सी गुप्ता की अध्यक्षता व कालीचरण कोडिया के विशेष आथित्य में सुबह 10 बजे 72 गोत्रों की 37 कुलदेवियों की महाआरती 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सम्मेलन तथा दोपहर 3.30 बजे से शाम 5 बजे तक समाज हित में विचार विमर्श ओर सुझावों पर मंथन किया गया।
खण्डेलवाल वैश्य धाम के मैनेजिंग ट्रस्टी पुरूषोत्म गुप्ता एवं अध्यक्ष आर सी गुप्ता ने बताया कि महाकंुभ में समाज के उद्योगपतियों और व्यापारियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर पर उपल्बध कराने को लेकर विचार विमर्श किया। इस दौरान समाज हित में कई महत्वूपर्ण निर्णय लिये जाने के साथ ही धाम के विकास कार्यो पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने समाज जनों से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यकमों की प्रस्तुति दी गई। महाकंुभ का मुख्य उददेश्य खण्डेलवाल वैश्य धाम तीर्थ स्थल से भावार्थ एवं वैचारिक रूप से जोडना युवा वर्ग को खण्डेलवाल समाज की उत्पत्ति गोत्र एवं गोत्र की कुलदेवी माता की जानकारी एवं महत्व से अवगत कराना है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि इटली से विनोद कुमार दोहा कतर से राकेश दुसाद तथा हांगकांग दुबई अमरीका सहित देशभर के खण्डेलवाल समाज के लोग उपस्थित रहे। इस अवर पर खण्डेलवाल वैश्य धाम की ओर से स्मारिका का विमोचन किया गया। विमोचन में पूर्व अध्यक्ष राकेश रावत महेन्द्र कायथवाल सुरेन्द्र कुमार रमेश कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष हसंा गुप्ता राजेन्द्र कुमार खण्डेलवाल चंद्रमोहन झालानी उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शशि रावत महामंत्री रमेश चंद विनोद नाटाणी महेन्द्र झालानी सहित खण्डेलवाल वैश्य समाज के देश विदेश के गणमान्य एवं प्रबुद्धजन व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment