Posts

राजस्थान आवासन मंडल मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया पौष-बड़ा महोत्सव

Image
जयपुर@ राजस्थान आवासन मंडल में बुधवार को पौष-बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आवासन मंडल में स्थापित श्री गणेश जी की प्रतिमा को सजाया गया और मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर सभी की सुख-सम्पन्नता की कामना की। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री अमित अग्रवाल ने मण्डल के अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर कार्य संस्कृति के लिए मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उत्सव और त्योहार सकारात्मकता का संचार करते हैं।  सचिव डॉ गोपाल सिंह ने कहा की मंडल हर त्योहार को कर्मचारियों के साथ मनाने की परंपरा को निरंतर मजबूत कर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले सभी उत्सवों को मंडल सामूहिक रूप से मनाएगा। इस दौरान सचिव डॉ. गोपाल सिंह, उप सचिव श्री अशोक कुमार ,मुख्य अभियंता श्री अमित अग्रवाल, श्री प्रतीक श्रीवास्तव , श्री टीएस मीना,वित्तीय सलाहकार श्री कृष्ण चन्द्र कुमावत, राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री मोहन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष दारा सिंह, उपाध्यक्ष श्री गोविंद नाटाणी, महासचिव रमेश शर्मा सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

चौबे जी की 16वीं पुण्यतिथि आज

Image
जयपुर,@ श्री खोले के हनुमान मंदिर व श्री न र व र आश्रम सेवा समिति के संस्थापक ब्रह्मलीन पं. राधेलाल चौबे की गुरुवार को 16वीं वार्षिक पुण्यतिथि मनाई जायेगी। समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि 16वीं पुण्यतिथि पर मंदिर परिसर में स्थित समाधी पर प्रात: 10 बजे भजन व संकीर्तन, दोपहर 1 बजे गायों को हरा चारा, संतों को प्रसादी, अपराह्न में कुष्ठ रोग आश्रम में प्रसादी वितरण, सायंकाल में सामूहिक सुन्दरकाण्ड की प्रस्तुति। इससे पूर्व नववर्ष से प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत का संस्कृत विद्वान पंडितों द्वारा मूल पारायण और सायंकाल 4 बजे हवन व पूर्णाहुति सम्पन्न कराई जायेगी। सचिव

शीत लहर के चलते अमृत ग्रुप द्वारा किया गया 200 कम्बल का वितरण

Image
 जयपुर @ समाज सेवी राजन सरदार ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीत लहर के चलते सभी जरूरतमंद लोगों को इस भयंकर सर्दी से निजात पाने के लिए कम्बल बांटे गए। सभी जरूरतमंद लोगों को सर्दी में ठिठुरता हुआ देख अमृत ग्रुप द्वारा कम्बल वितरण का फैसला लिया गया। समाज सेवी राजन सरदार ने बताया इस कार्यक्रम में गीता देवी,यशवंत सिंह,दीवीशा, जितेन्द्र सिंह,वानी, जानवी,भाविक, मलिंगा,शनाया व समस्त अमृत ग्रुप मौजूद रहा

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी ने 36 घंटे का उपवास प्रारंभ किया ।

Image
जयपुर@ राज्य सरकार की संवाद हीनता एवं संवेदनहीनता के विरोध में आज अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य शहीद स्मारक पर 36 घंटे के उपवास पर बैठे एवं राज्य सरकार से महासंघ के सात संकल्पों एवं 11 सूत्री मांग पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की गई । महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि  अधिवेशन में बजट घोषणा के बाद भी राज्य सरकार द्वारा अधीनस्थ सेवाओं के कर्मचारियों का कैडर पुनर्गठन नहीं करने , वेतन विसंगति दूर नहीं करने, संविदा कार्मिकों का नियमितिकरण नहीं करने एवं पारदर्शी स्थानांतरण नीति जारी नहीं करने तथा पुरानी पेंशन से छेड़छाड़ करने के विरोध में संघर्ष को तेज करने का निर्णय किया गया , जिसके तहत प्रदेश में भर चरणबद्ध आंदोलन करते हुए आज शहीद स्मारक पर उपवास प्रारंभ किया गया।  इसके बाद भी यदि राज्य सरकार द्वारा मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो 12 जनवरी को राजधानी जयपुर में विशाल चेतावनी महारैली आयोजित की जाएगी , जिसमें प्रदेश के 41 जिलों से एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों का भाग लेने की रण...

दिगंबर जैन समाज समिति, वरुण पथ मानसरोवर के चुनाव : कैलाशचंद सेठी ग्रुप के सभी 13 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

Image
जयपुर। एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनियों में शुमार मानसरोवर स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े, प्राचीन एवं विशाल दिगंबर जैन मंदिर की समाज समिति के चुनाव प्रत्येक दो वर्ष में आयोजित किए जाते हैं। इस क्रम में वर्ष 2026 के लिए समिति के चुनाव रविवार, 18 जनवरी 2026 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सम्पन्न होंगे। मतदान के पश्चात उसी दिन मतगणना कर नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी सीए उमेश जैन तथा सह चुनाव अधिकारी सुरेश जैन, एडवोकेट शैलेंद्र छाबड़ा एवं अजीत जैन के सानिध्य में यह चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होगी। सोमवार को कैलाशचंद सेठी ग्रुप के सभी 13 प्रत्याशियों ने मंदिर कार्यालय में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर विधिवत रूप से चुनाव प्रचार प्रारंभ किया। नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों में— अध्यक्ष पद: कैलाशचंद सेठी उपाध्यक्ष: विनेश सौगानी मंत्री: ज्ञानचंद बिलाला कोषाध्यक्ष: सतीश कासलीवाल संगठन मंत्री: वीरेश जैन टीटी उप-संगठन मंत्री: प्रमोद बाकलीवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु— अभिषेक जैन बिट्टू, अनिल जैन (सोडा वाले), अशोक पापड़ीवाल, नरेंद्र कासल...

ब्रायन ग्रुप आफ स्कूल्स के 15 वें वार्षिक उत्सव का आयोजन "बिड़ला ऑडिटोरियम "में आयोजित किया गया

Image
जयपुर ,@ब्रायन ग्रुप आफ स्कूल्स के 15 वें वार्षिक उत्सव का आयोजन "बिड़ला ऑडिटोरियम "में आयोजित किया गया ।जिसमें मुख्यातिथि के रूप में श्रीमान बालमुकुंद आचार्य विधायक हवामहल एवं श्रीमान गोपाल शर्मा विधायक, सिविल लाइन, राजस्थान सरकार ने अपनी गरिमा में उपस्थित रहीं ,जिनका स्वागत ब्रायन ग्रुप आफ स्कूल्स के चैयरमेन श्री भागीरथ प्रसाद जैमन, निदेशक श्री कुलदीप जैमन ने अतिथियों का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर किया ।विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें देशभक्ति, भारत के विभिन्न प्रांतों के प्रसिद्ध लोक गीत एवं नृत्य आदि छात्र -छात्राओं ने प्रस्तुत किया। ब्रायन चिल्ड्रेन एकेडमी सी. सैंकण्डरी स्कूल, ब्रह्मपुरी  ब्रायन चिल्ड्रेन एकेडमी, ब्रह्मपुरी  ब्रायन इण्टर नेशनल सै. स्कूल, जयसिंहपुरा खोर, जयपुर।

घायल पक्षियों के लिए पोस्टर का विमोचन

Image
जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर घायल पक्षियों की सहायता हेतु लगाए जाने वाले पक्षी चिकित्सा शिविर के पोस्टर का विमोचन हवामहल क्षेत्र के विधायक बाल मुकुंद आचार्य एवं महिला थाना एसएचओ मंजुला मीणा द्वारा किया गया। संस्था अध्यक्ष रूपाली राव ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व के दौरान 13 से 15 जनवरी तक तीन दिवसीय पक्षी चिकित्सा शिविर छोटी चौपड़, कोतवाली के पास आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य पतंगबाजी के दौरान घायल होने वाले पक्षियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध कराना है। संस्था के सचिव रवि कश्यप ने जानकारी दी कि शिविर में पशु चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएंगी तथा गंभीर रूप से घायल पक्षियों को उपचार हेतु पशु चिकित्सालय भेजा जाएगा। इस अवसर पर वर्गो सांस्कृतिक संस्था के सूचना मंत्री सुनील जैन भी उपस्थित रहे।