राजस्थान आवासन मंडल मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया पौष-बड़ा महोत्सव
जयपुर@ राजस्थान आवासन मंडल में बुधवार को पौष-बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आवासन मंडल में स्थापित श्री गणेश जी की प्रतिमा को सजाया गया और मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर सभी की सुख-सम्पन्नता की कामना की। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री अमित अग्रवाल ने मण्डल के अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर कार्य संस्कृति के लिए मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उत्सव और त्योहार सकारात्मकता का संचार करते हैं। सचिव डॉ गोपाल सिंह ने कहा की मंडल हर त्योहार को कर्मचारियों के साथ मनाने की परंपरा को निरंतर मजबूत कर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले सभी उत्सवों को मंडल सामूहिक रूप से मनाएगा। इस दौरान सचिव डॉ. गोपाल सिंह, उप सचिव श्री अशोक कुमार ,मुख्य अभियंता श्री अमित अग्रवाल, श्री प्रतीक श्रीवास्तव , श्री टीएस मीना,वित्तीय सलाहकार श्री कृष्ण चन्द्र कुमावत, राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री मोहन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष दारा सिंह, उपाध्यक्ष श्री गोविंद नाटाणी, महासचिव रमेश शर्मा सहित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।