चौबे जी की 16वीं पुण्यतिथि आज
जयपुर,@ श्री खोले के हनुमान मंदिर व श्री न र व र आश्रम सेवा समिति के संस्थापक ब्रह्मलीन पं. राधेलाल चौबे की गुरुवार को 16वीं वार्षिक पुण्यतिथि मनाई जायेगी।
समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि 16वीं पुण्यतिथि पर मंदिर परिसर में स्थित समाधी पर प्रात: 10 बजे भजन व संकीर्तन, दोपहर 1 बजे गायों को हरा चारा, संतों को प्रसादी, अपराह्न में कुष्ठ रोग आश्रम में प्रसादी वितरण, सायंकाल में सामूहिक सुन्दरकाण्ड की प्रस्तुति। इससे पूर्व नववर्ष से प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत का संस्कृत विद्वान पंडितों द्वारा मूल पारायण और सायंकाल 4 बजे हवन व पूर्णाहुति सम्पन्न कराई जायेगी।
सचिव
Comments
Post a Comment