घायल पक्षियों के लिए पोस्टर का विमोचन


जयपुर। वर्गो सांस्कृतिक संस्था की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर घायल पक्षियों की सहायता हेतु लगाए जाने वाले पक्षी चिकित्सा शिविर के पोस्टर का विमोचन हवामहल क्षेत्र के विधायक बाल मुकुंद आचार्य एवं महिला थाना एसएचओ मंजुला मीणा द्वारा किया गया।
संस्था अध्यक्ष रूपाली राव ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व के दौरान 13 से 15 जनवरी तक तीन दिवसीय पक्षी चिकित्सा शिविर छोटी चौपड़, कोतवाली के पास आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का उद्देश्य पतंगबाजी के दौरान घायल होने वाले पक्षियों को प्राथमिक चिकित्सा एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध कराना है।
संस्था के सचिव रवि कश्यप ने जानकारी दी कि शिविर में पशु चिकित्सकों द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएंगी तथा गंभीर रूप से घायल पक्षियों को उपचार हेतु पशु चिकित्सालय भेजा जाएगा।
इस अवसर पर वर्गो सांस्कृतिक संस्था के सूचना मंत्री सुनील जैन भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मण्डल के आवासीय अभियंता के साथ हाथापाई के विरोध एवं भविष्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिये संघ द्वारा गेट मीटिंग

आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ की शाखा मुख्यालय जयपुर में अनुप मिश्रा मुख्यालय शाखा अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

खण्डेलवाल वैश्य धाम में समाज का महाकंुभ देश विदेश से शामिल हुये समाजबंधु