अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी ने 36 घंटे का उपवास प्रारंभ किया ।
जयपुर@ राज्य सरकार की संवाद हीनता एवं संवेदनहीनता के विरोध में आज अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य शहीद स्मारक पर 36 घंटे के उपवास पर बैठे एवं राज्य सरकार से महासंघ के सात संकल्पों एवं 11 सूत्री मांग पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही की मांग की गई ।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा ने बताया कि
अधिवेशन में बजट घोषणा के बाद भी राज्य सरकार द्वारा अधीनस्थ सेवाओं के कर्मचारियों का कैडर पुनर्गठन नहीं करने , वेतन विसंगति दूर नहीं करने, संविदा कार्मिकों का नियमितिकरण नहीं करने एवं पारदर्शी स्थानांतरण नीति जारी नहीं करने तथा पुरानी पेंशन से छेड़छाड़ करने के विरोध में संघर्ष को तेज करने का निर्णय किया गया , जिसके तहत प्रदेश में भर चरणबद्ध आंदोलन करते हुए आज शहीद स्मारक पर उपवास प्रारंभ किया गया।
इसके बाद भी यदि राज्य सरकार द्वारा मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई तो 12 जनवरी को राजधानी जयपुर में विशाल चेतावनी महारैली आयोजित की जाएगी , जिसमें प्रदेश के 41 जिलों से एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों का भाग लेने की रणनीति तैयार की गई ।
महासंघ के प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज सिंह राठौड़ ने बताया कि उपवास से पूर्व महासंघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश के सभी जिलों में संघर्ष चेतना यात्रा निकालकर सभी जिलों में पहुंचकर कर्मचारियों से संवाद कायम किया तथा 14 दिसंबर की राजधानी जयपुर में संघर्ष चेतना महाधिवेशन करते हुए सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी गई लेकिन सरकार की संवाद हीनता के विरोध में महासंघ ने आन्दोलन तेज करने का निर्णय किया है ।
महासंघ के 07 संकल्प :–
1:–पदोन्नति विसंगति दूर करवाना
2:–वेतन विसंगति दूर करना
3:–पुरानी पेंशन योजना की सुरक्षा सुनिश्चित करना
4:–संविदा कार्मिकों का नियमितीकरण करवाना
5:– पारदर्शी स्थानांतरण नीति जारी करवाना
6:–विभिन्न विभागों निगम और बोर्ड बोर्ड को समाप्त कर किया जा रहे निजीकरण को बंद करवाना
7:– कर्मचारियों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान की सुरक्षा सुनिश्चित करना।
महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता गोविंद नाटानी ने बताया की उपवास में महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के के गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा, आयुदान सिंह कविया , वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज सिंह राठौड़,बन्ना राम चौधरी, अर्जुन शर्मा अजय सैनी सज्जन सिंह,दीपक शर्मा , महेंद्र तिवाड़ी , मानसिंह, लेखराज वर्मा, मोहन मीणा, धर्मेन्द्र शर्मा आयुर्वेद, अर्जुन मूंड, धर्मेन्द्र होम्योपैथिक, कविता,सीताराम जी सलोनिया ,नवल जी चंदर शेखर जी गुर्जर , प्रहलाद जाट,शिवराज चौधरी दीपक खींची, जितेंद्र कसवां , दिलीप सिंह राजावत,दयाराम जाट, अनिल,रामकिशोर मीणा ,हिमांशु यादव,सहित विभिन्न कर्मचारी नेताओं ने भाग लिया ।
Comments
Post a Comment